Gold Rate Today 28 December 2023 in India: बस कुछ ही दिनों में हम सभी साल 2023 को अलविदा कह देंगे और इसके साथ ही साल 2024 का स्वागत करेंगे। हालांकि, इससे पहले अगर आप गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले सोने की नई कीमत के बारे में जान लें। सोना कितना महंगा हुआ है या सस्ता? इसका पता आप साल के खत्म होने से पहले कर लेंगे तो आपके लिए सोने में निवेश करने का फैसला लेना आसान हो सकेगा।

रोजाना गोल्ड मार्केट में सोने की नई कीमतों (Gold Price Today in Hindi) को जारी किया जाता है। इनमें कई बार गिरावट तो कई बार बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है। जबकि, कभी-कभी सोने के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता है। आज यानी 28 दिसंबर 2023 को सोने का दाम क्या है? आइए जानते हैं।

क्या है आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?

शहर22K Gold Price24K Gold Price
दिल्ली59,500 रुपये62,480 रुपये
मुंबई59,380 रुपये62,350 रुपये
कोलकाता60,000 रुपये63,000 रुपये
चेन्नई59,000 रुपये61,950 रुपये
हैदराबाद59,000 रुपये61,950 रुपये
जयपुर96.58 रुपये89.75 रुपये
लखनऊ59,500 रुपये62,480 रुपये
अहमदाबाद59,550 रुपये62,520 रुपये
पुणे59,380 रुपये62,350 रुपये
पटना60,000 रुपये63,000 रुपये
जयपुर59,540 रुपये62,520 रुपये
चंडीगढ़59,500 रुपये62,480 रुपये
भोपाल59,380 रुपये62,350 रुपये
नागपुर59,380 रुपये62,480 रुपये
रायपुर59,380 रुपये63,350 रुपये


रोजाना गोल्ड कीमत की जानकारी देने वाली वेबसाइट GoodReturns के अनुसार आज यानी 28 दिसंबर 2023 को सोने की कीमत में बदलाव हुआ है। इसके अनुसार प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 58,900 रुपये, 24 कैरेट सोने की कीमत 64,250 रुपये और 18 कैरेट सोने के दाम 48,190 रुपये है।